एम्स पीजी परीक्षा मे ऑल इंडिया 11वां रैंक ddnewsportal.com

एम्स पीजी परीक्षा मे ऑल इंडिया 11वां रैंक ddnewsportal.com

एम्स पीजी परीक्षा मे ऑल इंडिया 11वां रैंक 

पांवटा साहिब के डाॅ राघव गुप्ता ने स्थापित किया कीर्तिमान, एमबीबीएस की पढाई पूरी कर चुके मैधावी अब एमडी मेडिसिन कर करना चाहते है लोगों की सेवा

एम्स दिल्ली या पीजीआई चंडीगढ़ मे निश्चित है दाखिला, एमबीबीएस मे भी प्रदेश मे हासिल कर चुके हैं टाॅप रैंक 

पांवटा साहिब के होनहार डाॅ राघव गुप्ता ने आईएनआई सीईटी यानि एम्स पीजी की परीक्षा मे पूरे देश मे 11वां स्थान हासिल कर एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। प्रदेश के वह पहले चिकित्सक है जिन्होंने पूरे देश मे यह रैंक हासिल कर राज्य का मान बढ़ाया है। अब डाॅ राघव गुप्ता एमडी मेडिसिन कर लोगों की सेवा करना चाहते हैं। उनके रैंक को देखते हुए उन्हे एम्स दिल्ली या पीजी चंडीगढ़ मे दाखिला मिलना तय है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के एकता काॅलोनी मे माता सुमन गुप्ता और पिता

राम गोपाल गुप्ता के घर जन्मे राघव गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा पांवटा साहिब से ही हुई। उन्होंने जमा दो की परीक्षा पांवटा साहिब के प्रख्यात स्कूल गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल से उतीर्ण की। उसके बाद वर्ष 2014 मे एआईपीएमटी टेस्ट क्लीयर कर हिमाचल प्रदेश मे टाॅप रैंक हासिल किया। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली से साढ़े पांच साल की एमबीबीएस की पढाई दिसंबर मे पूरी करने के उपरांत राघव ने इस बार आईएनआई सीईटी यानि एम्स पीजी मे देश मे 11वें रैंक के साथ सफलता हासिल कर अपनी प्रतिभा का पूरे देश मे परचम लहराया है। डाॅ राघव का उक्त परीक्षा मे 99.585 परसंटाईल है, जो प्रदेश के लिए अपने आप मे एक रिकाॅर्ड है। अब डाॅ राघव का एम्स दिल्ली या पीजीआई चंडीगढ़ मे एडमिशन निश्चित है। डाॅ राघव बताते हैं कि वह एमडी मेडिसिन मे पढ़ाई करना चाहते हैं

ताकि इस फील्ड से अधिक से अधिक लोगों की सेवा कर सकें। गोर हो कि डाॅ राघव गुप्ता के पिता लोनिवि से 2019 मे हेड ड्राफ्टसमेन के पद से रिटायर हुए है। माता पांवटा साहिब के रावमा पाठशाला अजौली मे हिंदी की प्रवक्ता है। तथा बड़ी बहन सुरभि गुप्ता टेक महिंद्रा मे नोएडा मे सीनियर साॅफ्टवेयर इंजिनीयर है।